
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने के सभी संभव प्रयास कर रही हैं। वे अपने क्षेत्र में लगातार जनहित से जुड़े कार्य करवा रही है। अपने इसी प्रयास के चलते उन्होंने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया।
पार्षद वंशिका सोनकर द्वारा वार्ड की आम जनता को राहत व सुविधा प्रदान कराते हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया गया। इस चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 27 अप्रैल 2025 को वार्ड के लसियाल चौक स्थित वाल्मीकि मंदिर में किया गया।
पार्षद वंशिका सोनकर ने बताया कि इस निःशुल्क वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं उनके सौजन्य से किया गया। इस चिकित्सा शिविर में निःशुल्क सामान्य एवं आंतरिक रोग परामर्श, निःशुल्क नेत्र रोग जाँच व परामर्श, निःशुल्क स्त्री रोग जाँच एवं परामर्श, निःशुल्क हड्डी रोग जाँच एवं परामर्श एवं शुगर व बीपी की जांच तथा निःशुल्क सामान्य औषधि वितरण किया गया।
इस निःशुल्क वृहद चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में आकर क्षेत्रवासियों ने अपने स्वास्थ्य की मुफ्त जाँच करवाई और अनुभवी चिकित्सकों का परामर्श व निःशुल्क औषधि प्राप्त की।