
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अद्वैत वेदांत के प्रणेता, सनातन संस्कृति के पुनरुत्थानकर्ता, देश के चार कोनों पर चार पीठों की स्थापना करने वाले जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी की जयंती पर कोटिशः वंदन! जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी का दर्शन आज भी भारत का मार्गदर्शन कर रहा है।

जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सनातन संस्कृति के गौरव को पुनर्स्थापित करने वाले, अद्वैत वेदांत के प्रणेता एवं चार मठों की स्थापना कर राष्ट्र को आध्यात्मिक सूत्र में पिरोने वाले जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी का जीवन और ज्ञान हम सभी को धर्म, ज्ञान और एकता के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है।