
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पं. श्रीराम शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान अध्यात्मवेत्ता, युगद्रष्टा दार्शनिक, गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पं. श्रीराम शर्मा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः श्रद्धांजलि। उन्होंने जीवनपर्यंत तप, साधना और विचारों के माध्यम से समाज को आत्मोत्थान, सेवा और संस्कारों की दिशा दी। उनके विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- युगदृष्टा मनीषी, अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक, परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के अनमोल विचार और शिक्षाएं सदैव मानवता के कल्याण के पथ को आलोकित करती रहेंगी।
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने अध्यात्म और समाज सेवा के माध्यम से जनमानस में चेतना का संचार किया और जीवन को सकारात्मक दिशा देने का कार्य किया। वेद, उपनिषद, पुराण तथा भारतीय दर्शन को सहज भाषा में जन-जन तक पहुँचाकर उन्होंने आध्यात्मिकता को व्यावहारिक जीवन से जोड़ा। उनकी विचारधारा, तप व सेवा भावना युगों तक हम सभी का मार्गदर्शन करती रहेगी।