
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘विश्व नेत्रदान दिवस’ के अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- ‘नेत्रदान महादान है, जीवन में नेत्रदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।’ इतना सुंदर संसार आँखों के बिना निर्रथक है। आपका एक संकल्प किसी नेत्रहीन व्यक्ति को नेत्रवान बना सकता है।

समाजसेवी भावना पांडे ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने मराणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लें। साथ ही अन्य लोगों को भी इस महान कार्य को करने के लिए प्रेरित करें। आपके इस महादान एवं पुण्य कार्य से आपके बाद कोई नेत्रहीन व्यक्ति आपकी आंखों से दोबारा से इस खूबसूरत दुनिया को देख सकेगा।
उन्होंने कहा कि नेत्रदान से हम दृष्टिहीन लोगों के जीवन से अंधकार को दूर कर सकते हैं। आइये, विश्व नेत्रदान दिवस पर हम सभी जरूरतमंदों के जीवन में रोशनी बिखेरने का संकल्प लें।