
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक बालासाहब देवरस की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- राष्ट्रसेवा के अद्वितीय प्रतीक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, सामाजिक परिवर्तन के पुरोधा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक श्रद्धेय श्री बालासाहब देवरस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक श्रद्धेय श्री बालासाहब देवरस जी का पूरा जीवन राष्ट्र सेवा की अद्वितीय अभिव्यक्ति है। समरस समाज की स्थापना हेतु समर्पित रहा आपका त्यागमय व तपस्वी जीवन हम सभी के लिए मार्गदर्शक है। आपके अथक परिश्रम और दूरदर्शी नेतृत्व ने संघ की कार्यपद्धति को नया आयाम दिया और संगठन को व्यापक विस्तार एवं दिशा प्रदान की। आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। राष्ट्र के पुनर्निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।