
देहरादून। जनपद देहरादून में डेंगू के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। डेंगू के डंक से आम जनता को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर है।
वहीं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर भी वार्ड की जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नज़र आ रही हैं। क्षेत्रवासियों को डेंगू व मलेरिया के मच्छरों से निजात दिलाने के लिये एवं इन घातक बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए वे अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रही हैं।

अपनी इसी कवायद के चलते पार्षद वंशिका सोनकर ने अपने वार्ड में डेंगू व मलेरिया के मच्छरों को मारने वाली दवाओं का छिड़काव करवाया। उन्होंने क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के लिए नगर निगम से गाड़ी मंगवाई और इंदिरा कॉलोनी वार्ड की प्रत्येक गली में दवा का छिड़काव करवाया। बता दें कि बीते सप्ताह भी उन्होंने वार्ड में कईं जगह कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया था।

पार्षद वंशिका सोनकर ने नगर निगम की टीम के साथ ही स्वयं भी हाथों में पाइप लेकर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। उनका प्रयास है कि क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया जैसे खतरनाक मच्छरों की प्रजातियों को पनपने से रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से डेंगू व मलेरिया को लेकर एहतियात बरतने की अपील की।