 
        देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं युवा भाजपा नेत्री, समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने डेंगू के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए अपने वार्ड में फॉगिंग व दवाइयों का छिड़काव करवाया।

वार्ड की जनता को डेंगू के डंक से बचाने के लिए पार्षद वंशिका सोनकर ने नगर निगम की टीम को साथ लेकर इंदिरा कॉलोनी वार्ड की प्रत्येक गली में फॉगिंग व दवाइयों का छिड़काव करवाया।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि उनका प्रयास है कि वार्ड में डेंगू को पनपने से रोका जा सके। डेंगू वायरस को लेकर उन्होंने लोगों से भी अहतियात बरतने की अपील की।

ज्ञात हो कि राजधानी देहरादून में एक बार फिर से डेंगू वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। दून में लगातार डेंगू वायरस के मामले सामने आने से लोग दहशत में हैं। देहरादून में अलग-अलग अस्पतालों में कईं मरीजों में डेंगू वायरस की प्रमाणिक पुष्टि हुई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। वहीं डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम ने रणनीति बनाकर अपनी टीमों को मैदान में उतारा है।

 
         
         
        