
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर डेंगू के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही हैं। अपनी इसी कोशिश के चलते उन्होंने अपने वार्ड में फॉगिंग व दवाइयों का छिड़काव करवाया।

ज्ञात हो कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर से डेंगू के मामलों में इज़ाफ़ा होने लगा है। बीते कुछ ही दिनों में देहरादून में डेंगू के कई केस सामने आ चुके हैं। डेंगू के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अलर्ट मोड पर हैं।

वहीं इंदिरा कॉलोनी वार्ड की जनता को डेंगू के डंक से बचाने के लिए पार्षद वंशिका सोनकर ने नगर निगम की टीम को साथ लेकर वार्ड संख्या 18 की प्रत्येक गली में फॉगिंग व दवाइयों का छिड़काव करवाया।

बताते चलें कि वार्ड संख्या 18 की पार्षद वंशिका सोनकर क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपने वार्ड में नियमित तौर पर फॉगिंग व दवाओं का छिड़काव करवा रही हैं, जिससे क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।