
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों एवं विशेषतौर पर देश के युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हर युवा में अपार संभावनाएँ हैं, बस उन्हें तराशने की ज़रूरत है। ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ पर आइए, हम एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ हर हाथ में हुनर और हर दिल में आत्मबल हो।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- देश के विकास में युवाओं के कौशल विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जाने चाहिए। सरकार के प्रयास होने चाहिए कि विभिन्न माध्यमों से युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप मंच प्रदान किये जाएं, जिससे उन्हें न केवल अपनी प्रतिभा सँवारने का अवसर मिले बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बन सकें।