
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने ‘कारगिल विजय दिवस’ पर देश की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में युवा भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ दुर्गम पर्वतों पर पराक्रम की अमर गाथा रचने वाले माँ भारती के अमर वीरों को कोटिशः नमन! भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत शौर्य, अटूट संकल्प और अक्षुण्ण राष्ट्रभक्ति के प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ पर समस्त देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- कारगिल युद्ध भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, अदम्य शौर्य और उच्चतम रणनीतिक कौशल का प्रतीक है। यह एक ऐतिहासिक विजय थी, जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों ने दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में भी अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा की और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया।
समाजसेवी वंशिका सोनकर ने कहा- जब भी भारत की आन-बान और शान के खिलाफ किसी दुश्मन ने दुस्साहस किया तब भारत के वीर जवानों ने अपने जीवन का बलिदान देकर देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण रखा। कारगिल युद्ध में मातृभमि पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को शत्-शत् नमन।