
मुंबई। अनुपम खेर बॉलीवुड के सबसे पंसदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। उन्हें इंडस्ट्री में 40 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और वह खुद भी 70 साल के हैं, लेकिन अनुपम खेर के पास अब तक अपना घर नहीं है। दिग्गज अभिनेता अब भी अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का भी हिस्सा रहे। लेकिन, उन्होंने कभी अपना घर नहीं खरीदा। हालांकि, इसकी वजह आर्थिक तंगी नहीं बल्कि कुछ और ही है। हाल ही में अनुपम खेर ने बताया कि आखिर अब तक उन्होंने अपना घर क्यों नहीं खरीदा है।
अनुपम खेर ने अब तक अपना घर क्यों नहीं खरीदा?
अनुपम खेर ने हाल ही में ‘पावरफुल ह्यूमन्स’ से बातचीत में अपना घर न खरीदने के अपने फैसले के बारे में बात की और बताया कि वह अपनी मृत्यु के बाद किसी भी पारिवारिक कलह से बचना चाहते थे, इसलिए उन्होंने संपत्ति न खरीदने का फैसला किया। अपने फैसले पर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा- ‘गौतम बुद्ध ने भी साधारण जीवन जीने के लिए अपनी सारी सुख-सुविधाएं और दौलत त्याग दी थीं। जिंदगी में बस कुछ ही चीजों की जरूरत होती हैं। रहने के लिए घर, एक गाड़ी और साथ काम करने के लिए एक-दो लोग। घर तो आखिर घर ही होता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किराए पर रहते हैं या उसके मालिक हैं।’
संपत्ति को लेकर नहीं चाहते कोई विवाद
अनुपम खेर आगे कहते हैं- ‘मैं महत्वाकांक्षी हूं, मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें। लेकिन, मुझे ये नहीं लगता कि मैं अमीर हूं तो मुझे एक बड़ा घर खरीदना होगा, चांदी की रोटी या सोने का खाना खाना चाहिए। एक बार जब कोई व्यक्ति चला जाता है, या उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके पीछे जो संपत्ति छूट जाती है, उसको लेकर कुछ विवाद होने की संभावना बनी रहती है। पैसे के बंटवारे को लेकर इतने विवाद नहीं होते, लेकिन संपत्ति के मामले में ऐसा नहीं है। मैंने बहुत से बुजुर्गों को देखा है, उनसे बात की है और उनकी कहानियां बहुत दर्दनाक थीं। किसी को उसके बेटे ने घर से निकाल दिया तो किसी से जबरन उसकी संपत्ति पर हस्ताक्षर करवा लिया गया। मेरे घर में इस तरह की बातें नहीं होतीं।’
तन्वीः द ग्रेट को लेकर सुर्खियों में हैं अनुपम खेर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तन्वीः द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का अभिनेता होने के साथ-साथ वह इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। फिल्म में अनुपम खेर के साथ शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और करण टैकर जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी ऑटिज्म स्पेक्ट्रम से पीड़ित तन्वी रैना की है, जो अपनी मां विद्या रैना और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है। तन्वी को जब अपने दिवंगत भारतीय सैनिक पिता समर रैना के सियाचिन ग्लेशियर पर झंडे को सलामी देने के सपने के बारे में पता चलता है, तो तन्वी सेना में भर्ती होने के सफर पर निकल पड़ती है।