
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित पंचायती प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने इन चुनावों के परिणाम को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, प्रदेश में हुए पंचायती चुनावों में उत्साहपूर्ण मतदान के लिए उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र के सभी मतदाता भाइयों-बहनों, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को एवं उत्साही उम्मीदवार चाहे वो जीते हों या हारे हों सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन चुनावों में उत्तराखंड की जनता ने उत्साह पूर्वक मतदान कर अपने वोट की ताकत दिखाई है और भाजपा को कड़ी फटकार लगाई है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खासकर जिला पंचायत सदस्य पदों के परिणामों से सत्ताधारी भाजपा को बड़ा झटका लगा है। नैनीताल के साथ ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत जिले के परिणामों से साफ है कि बिना रायशुमारी के समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा करना, चुनाव कुप्रबंधन और कार्यकर्ताओं की नाराजगी एवं विधायकों के साथ दूरी ने संगठन की लुटिया डुबो दी। इन चुनावी परिणामों के बाद 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले जनाधार साबित करने की भाजपा की रणनीति पर सवालिया निशान लग गया है। अब सरकार व संगठन के सामने ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपनों को बैठाने के लिए कड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बीजेपी पिछड़ती नज़र आयी वहीं कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी आगे निकल गये। बावजूद इसके भाजपाई सोशल मीडिया पर अपने प्रत्याशियों की जीत के बड़े-बड़े दावे करते व जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं। अरे, आखिर आप किसे बेवकूफ बना रहे हो? प्रदेश की जनता जागरूक है और ग्रामीण उत्तराखंड की जनता ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं कि वो 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बड़ा परिवर्तन करने जा रही है। उत्तराखंड पंचायत चुनाव के परिणाम इसके स्पष्ट संकेत हैं।