
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी वंशिका सोनकर ने कहा- राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के अभिकल्पक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन। आपके द्वारा अभिकल्पित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत के गौरव, अखंडता एवं शक्ति का परिचायक है। राष्ट्र सेवा को समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्तंभ है।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया जी की ‘कल्पना’ भारत की आत्मा और एकात्मता का प्रतीक बनकर लहराती है, हम सभी को प्रेरित करती है। राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाली अपनी अनुपम कृति के माध्यम से आप सदैव देशवासियों के दिलों में अमर रहेंगे। जय हिंद!