
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने श्रावण पुत्रदा (पवित्रा) एकादशी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी वंशिका सोनकर ने कहा- आप सभी को श्रावण पुत्रदा (पवित्रा) एकादशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्री हरि विष्णु जी की उपासना का यह महापर्व आपके लिए मंगलमय हो, ईश्वर की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों। भगवान श्री हरि विष्णु जी की कृपा से आपको जीवन में सुख, शांति और संतान-सुख की प्राप्ति हो।

वंशिका सोनकर ने कहा- श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को ‘पुत्रदा’ या ‘पवित्रा’ एकादशी कहा जाता है। इस दिन श्रीकृष्ण भगवान के बाल स्वरुप की पूजा करते हुए संतान की कामना की जाती है। यह व्रत विशेष रूप से संतान प्राप्ति की कामना से किया जाता है। यह व्रत संतान प्राप्ति और संतान सुख की प्राप्ति के लिए अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। इस दिन विष्णु भगवान की पूजा, व्रत और रात्रि जागरण से व्रती को पुण्य प्राप्त होता है और संतान प्राप्ति में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।