
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा पर एक बार फिर दुःख जताया है। उन्होंने आपदा पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराकाशी में आयी विनाशकारी प्रलय में लोगों का हताहत होना और बड़े पैमाने पर लोगों की संपत्ति का नुकसान होना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी हैं और अपने स्तर से आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद का प्रयास करेंगीं।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उत्तरकाशी में इन दिनों रास्ते क्षतिग्रस्त होने के कारण व अपने निजी कार्यों में व्यस्तता की वजह से वे फ़िलहाल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जा पाएंगीं, किंतु जल्द ही वे धराली व अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगी।
समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तरकाशी के आपदा पीड़ितों को मदद देने का ऐलान करते हुए कहा कि वे आपदा प्रभावित 100 लोगों को 11000 हज़ार रुपये प्रतिव्यक्ति राहत राशि देने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे इस आर्थिक सहायता को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा आपदा पीड़ितों तक पहुंचाएंगी। इस राहत राशि का चेक वे पूर्व सीएम हरीश रावत को सौंपेंगी।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व उत्तराखंड की धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं को मुहैया करवाया जाए और आपदा पीड़ितों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करके उनके जीवन को फिर से पटरी पर लाने का कार्य तेजी से किया जाए।