 
        देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने भारतीय संस्कृति के संवाहक, महान ऋषियों के आदर्शों, मूल्यों के प्रेरणा पर्व ऋषि पंचमी की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर अपने संदेश में समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, हमारे ऋषियों के ज्ञान, परंपरा, तप और त्याग के स्मरण के पावन पर्व ऋषि पंचमी की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह दिन हमें सनातनी परंपरा और ऋषियों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के साथ ही अपने जीवन में पवित्रता, अनुशासन और संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, वेदों के ज्ञान और मानवता के कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले सप्तऋषियों कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और वशिष्ठ जी के चरणों में कोटिश: नमन करते हुए प्रार्थना है कि संपूर्ण जीव जगत का कल्याण करें व अपनी कृपा बनाए रखें।
उन्होंने कहा, यह पवित्र पर्व हमें भारतीय संस्कृति के महान ऋषियों के आदर्शों, मूल्यों और जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का अवसर देता है। आइए, इस दिन हम उनके ज्ञान और संस्कारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें।

 
         
         
        