
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने भक्तिकाल के प्रमुख संत चैतन्य महाप्रभु एवं महान विचारक व समाज सुधारक स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- महान कृष्णभक्त, भक्तिकाल के प्रमुख संत चैतन्य महाप्रभु को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन! ‘हरिनाम संकीर्तन’ के माध्यम से आपने आमजन को कृष्ण-भक्ति धारा से जोड़ा। आपकी शिक्षाएं समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करती हैं।

इसके साथ ही जनसेवी अजय सोनकर ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा- भारतीय पुनर्जागरण के महान साधक, विचारक व समाज सुधारक स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन!

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- मां काली के अनन्य भक्त, आध्यात्मिक चेतना के दिव्य प्रकाशपुंज, महान संत स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी का जीवन भक्ति, त्याग और साधना की अनुपम मिसाल है। उनकी गहन साधना, आध्यात्मिक एवं दिव्य ज्ञान तथा सेवा की भावना ने समाज को सत्य, प्रेम व मानवता का पथ प्रदर्शित किया।
समाजसेवी अजय सोनकर ने कहा- स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की शिक्षाएँ आज भी हमें प्रेम, करुणा और ईश्वर-भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उनके महान शिष्य स्वामी विवेकानंद जी ने उनके आदर्शों को विश्वभर में प्रसारित कर भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित किया। उनकी शिक्षाएं हमें आज भी प्रेम, समर्पण और आत्मज्ञान की ओर प्रेरित करती हैं।