
देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की युवा पार्षद वंशिका सोनकर क्षेत्र वासियों की सेवा एवं वार्ड के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। इंदिरा कॉलोनी वार्ड को स्वच्छ एवं आदर्श वार्ड बनाना ही उनका लक्ष्य है।

अपने इसी प्रयास के चलते पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में काफी समय से चॉक पड़ी नालियों की साफ-सफाई का कार्य करवाया।

पार्षद वंशिका सोनकर ने वार्ड के शिव मंदिर से लेकर लसियाल चौक तक सड़क के दोनों तरफ की नालियों की सफाई का कार्य कराया। पार्षद वंशिका सोनकर स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ नगर व स्वच्छ प्रदेश के संकल्प को लेकर कार्य कर रही हैं। वाकई उनके इस प्रयास की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है।