
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद और देशसेवा के महाव्रत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की सदैव साथी रहीं कस्तूरबा गांधी ‘बा’ की पुण्यतिथि पर इन दोनों विभूतियों को सादर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए व उन्हें नमन करते हुए कहा महान स्वतंत्रता सेनानी, मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनकी शिक्षाएं और आदर्श जीवन सर्वदा भावी पीढ़ियों को राष्ट्र एवं जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

इसके साथ ही शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने राष्ट्र प्रेरणास्त्रोत कस्तूरबा गांधी ‘बा’ की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शक्ति का प्रकाश पुंज, श्रद्धेय कस्तूरबा गांधी ‘बा’ की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सादर नमन। मां भारती की परतंत्रता की मुक्ति के संकल्प में बापू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आजीवन चलने वाली कस्तूरबा गांधी ‘बा’ राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगी।