
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर मातृभूमि की सुरक्षा में समर्पित भारतीय सशस्त्र बल के जवानों का हार्दिक अभिनंदन एवं देश के वीर शहीदों को कोटिशः नमन।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले हमारी सेनाओं के वीर जवानों को मेरा प्रणाम। उन्होंने कहा- आइये हम सभी मिलकर राष्ट्र की बाह्य व आंतरिक सुरक्षा के लिए एक सजग नागरिक होने का संकल्प लें।