
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को श्रीझंडेजी के आरोहण और देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को श्रीझंडेजी के आरोहण और देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। गुरु महाराज जी सभी भक्तजनों पर अपनी कृपा बनाए रखें, यही कामना है।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि मानवता और विश्वास से ओत-प्रोत देहरादून का ‘ऐतिहासिक झंडा मेला’ आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। झंडा मेला विशिष्ट परंपराओं को समेटे है और यह श्रद्धाभाव का भी मेला है। उन्होंने कहा- श्री गुरू राम राय जी महाराज की सीख और संदेश आज कहीं अधिक प्रासंगिक है।
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि श्रीझंडेजी के आरोहण के साथ ही आज से दून का ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू हो जाएगा। सुबह से ही श्रीझंडेजी के आरोहण के लिए दरबार साहिब में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देहरादून के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक श्रीझंडेजी के आरोहण और झंडा मेला के लिए देशभर से भारी संख्या में संगतें एवं श्रद्धालुगण देहरादून पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गुरु के बताए मार्ग पर चलता है, उसे पृथ्वी पर ही स्वर्ग की अनुभूति हो जाती है।