
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, पौधा वितरण और उसकी देखभाल अहम है। इस दिशा में बड़े स्तर पर पौधा वितरण, पौधारोपण और उसकी देखरेख के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना आवश्यक है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने दुःख जाहिर करते हुए कहा कि आज बड़े पैमाने पर पेड़ों का कटान किया जा रहा है। उत्तराखंड में सड़कों के चौड़ीकरण, विभिन्न परियोजनाओं एवं निर्माण के नाम पर भारी संख्या में हरे पेड़ों को काटा जा रहा है। वहीं पहाड़ों में हरे जंगलों को काटकर तेजी से बस्तियां बसाई जा रही है, जिससे पर्यावरण पर संकट मंडरा रहा है।

जनसेवी भावना पांडे ने सभी से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का अनुरोध करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आमजन, विशेषतौर पर युवाओं को जागरूक होना होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें सामूहिक रूप से प्रकृति के संरक्षण की दिशा में चिन्तन करना होगा।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन चेतना जागृत करने और इसके संवर्द्धन में महत्वपूर्ण योगदान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने के साथ ही नदी और जल स्रोतों की साफ सफाई के लिए भी पूरे प्रयास किये जाने चाहिए। तभी हमारी प्रकृति एवँ पर्यावरण सुरक्षित रह पाएगा।