
देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने अपने वार्ड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा भेजी गई ‘महालक्ष्मी किट’ गर्भवती महिलाओं को वितरित करवाई।
पार्षद वंशिका सोनकर द्वारा वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में बाल विकास परियोजना की गतिविधि के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाई गई। साथ ही इन गर्भवती महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई।

इस दौरान पार्षद वंशिका सोनकर ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट की योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मां और शिशु के लिए सामान दिया जाता है, जिससे उन्हें न सिर्फ पोषण मिलता है बल्कि उनकी स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाता है।

कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर मंजू सिंह ने महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, नन्दा गौरा, महालक्ष्मी किट, एकल महिला, सुपोषण, टीकाकरण, सामान नागरिकता संहिता (यूसीसी) एवं नन्दा सुनन्दा आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकत्री ललिता पंवार, सुनीता कौशल, रेनू, संध्या, हेमा क्षेत्री एवं सहायिका नीलम व अंजू उपस्थित रहीं।