
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। डेंगू के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं। प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने अपने वार्ड में मलेरिया एवं डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरों को मारने वाली दवाइयों का छिड़काव करवाया।

क्षेत्र की जनता को डेंगू के डंक से बचाने के लिए पार्षद वंशिका सोनकर ने नगर निगम की टीम को साथ लेकर इंदिरा कॉलोनी वार्ड की प्रत्येक गली में मच्छरों को मारने वाली दवाइयों का छिड़काव करवाया। पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि उनका प्रयास है कि वार्ड में डेंगू व मलेरिया मच्छर को पनपने से रोका जा सके। डेंगू वायरस को लेकर उन्होंने लोगों से भी अहतियात बरतने की अपील की।

इसके साथ ही पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर किया और सड़कों के किनारे खड़े बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने व ख़राब हो चुकी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने का कार्य करवाया।

इंदिरा कॉलोनी वार्ड की जनता की समस्या को हल करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने वार्ड संख्या 18 में कईं जगहों पर ख़राब हो चुकी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाकर नईं लाइटों को लगवाया।

बताते चलें कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर अपने वार्ड में लगातार जनहित से जुड़े कार्य करवा रही हैं। वे जनता को राहत पहुंचाने एवं अपने वार्ड के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं।