
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ‘लोकमान्य’ बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में युवा भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- पूर्ण स्वराज के अमर उद्घोष से संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रवादी चिंतक, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ‘लोकमान्य’ बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! स्वराष्ट्र, स्वभाषा और स्वसंस्कृति के सम्मान के लिए उन्होंने अपने जीवन का क्षण-क्षण न्योछावर कर दिया, उनका दर्शन एवं दृष्टि युगों-युगों तक हमें प्रेरणा देती रहेगी।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- जन-जन में भारतीयता की अलख जगाने वाले स्वराज सिद्धांत के प्रतिपादक, महान शिक्षक एवं समाज सुधारक तथा प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी का संपूर्ण जीवन और विचार प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र हित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।