
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रखर देशभक्त दादाभाई नौरोजी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात उदारवादी राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद, विचारक एवं “ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया” दादाभाई नौरोजी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटिशः नमन। आपके विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- दादाभाई नौरोजी जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सबसे पहले स्वराज की मांग करने वाले नेता थे, जिनके आदर्शों और विचारों ने देशवासियों को प्रभावित किया। देशवासियों ने उन्हें “ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया” की संज्ञा दी।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आज़ादी के आंदोलन के साथ ही समाज सुधार की दिशा में दादाभाई नौरोजी जी का अविस्मरणीय योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। अपने उत्कृष्ट कार्यों और पुनीत विचारों के माध्यम से आप सदैव हम सबको राष्ट्र सेवा एवं समाज की उन्नति के कार्यों के लिए प्रेरित करते रहेंगे।