
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने से हुई भीषण त्रासदी पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने धराली क्षेत्र में आयी भीषण आपदा पर अफसोस जताते हुए कहा- उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ये घटना बेहद दुःखद एवं हृदय विदारक है।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य व संबल दें। साथ ही सभी घायल जनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ॐ शांति।