 
        देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- मानवता के उपासक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, राजनीतिक चिंतक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं हमारे पथ प्रदर्शक, परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- महान राष्ट्रभक्त, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं हम सभी के पथ-प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने महान कार्यों के लिए युगों-युगों तक याद किये जायेंगे। राष्ट्रीय एकता एवं देशवासियों की सेवा करने की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिबद्धता हमें लगातार प्रेरित करती रहेगी। मूल्य आधारित राजनीति के प्रतीक के रूप में उनका ओजपूर्ण व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध कराता रहेगा।

 
         
         
        