
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अप्रैल से अब तक 112 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अकेले 86 केस देहरादून में ही सामने आये हैं। प्रदेश में डेंगू के प्रकोप को बढ़ता देख उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने डेंगू को लेकर सभी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की।
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि मानसून के मौसम में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं। इसकी वजह बारिश के पानी में मच्छरों का पैदा होना है। खासकर एडीज मच्छर। बारिश में इनकी संख्या तेजी से बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार व स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट जारी करना चाहिए किंतु अभी भी अस्पतालों में लापरवाही देखने को मिल रही है। डेंगू की पुष्टि होने के बावजूद कईं मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि डेंगू के प्रकोप को रोकने और लोगों की सुरक्षा केे लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए। साथ ही मच्छरों को मारने और संक्रमण को कम करने के लिए प्रदेशभर में संवेदनशील जगहों पर फॉगिंग और मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव भी बड़े स्तर पर किया जाना चाहिए। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वयं भी लोगों को जागरूक होने व सावधानी बरतने की आवश्यकता है। तभी डेंगू के डंक से बचा जा सकता है।