
देहरादून। देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रह है। इस पावन अवसर पर जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में 79वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ आज़ादी का पर्व मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित शिक्षा विद्द संदीप चौधरी ने ध्वजारोहण कर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा, माँ भारती की रक्षा एवं देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों की अनेक कुर्बानियों के बाद हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। आइए! इस अवसर पर हम सब एकजुट होकर देशहित में कार्य करने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जीआरडी डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आज़ादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो। इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।

वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जीआरडी डिग्री कॉलेज के परिसर निदेशक सिद्धांत चमोली ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा, आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन। साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन। आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें।

स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, सभी देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पावन दिवस माँ भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का पुण्य-प्रतीक है। उन वीर हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन, जिनके त्याग और बलिदान से भारत स्वतंत्र व स्वाभिमानी बना।
कार्यक्रम के दौरान मानसी सिंह, सिमरन, सारिका डंग, नीलम, मनीषा, सलोनी, रश्मी डेविड, शुवानी एवं मनीष कुमार आदि विद्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।