
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने माँ धुमावती देवी जयंती के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- अपने हर भक्त के जीवन से समस्त कष्टों को दूर करने वाली, दरिद्रता एवं दुर्भाग्य का नाश करने वाली माँ भगवती धूमावती देवी जी की जयंती पर आप सभी भक्तजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ धूमावती देवी जी सभी का कल्याण करें, यही कामना है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- दस महाविद्याओं में सातवीं महाविद्या माँ धूमावती देवी का दिव्य रूप परम कल्याणकारी तथा उनकी महिमा अपरंपार है। माता धूमावती देवी की कृपा से दुःख, दरिद्रता, रोग, कलह एवं शत्रुता दूर होती है। माँ धूमावती सभी के जीवन से बाधाएं व कष्टों को दूर कर सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।