
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने भगवान श्री हनुमान जी उपासना हेतु मनाये जाने वाले पावन पर्व ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार ‘बड़ा मंगल’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार ‘बड़ा मंगल’ की आप सभी को हार्दिक बधाई व मंगलमय शुभकामनाएं! संकटमोचक, अतुलित बल के स्वामी केसरीनंदन सभी को साहस, भक्ति और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें।

युवा भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। बल, बुद्धि, विद्या के दाता भगवान महाबीर की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। ॐ हनुमते नमः