
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये के अंतर्राष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। मामले में गिरोह के मास्टरमाइंड नाइजीरियाई नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने इस नाइजीरियाई आरोपी, जिसका नाम कोलिनस उगोचुक्वु न्वाएमुका है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताता था और विदेशी पार्सल के नाम पर ठगी करता था।
इसके पास से 15 मोबाइल, पांच बैंक अकाउंट फ्रिज किए गए हैं। दस सिम कार्ड और कई पासपोर्ट भी रिकवर किए गए हैं। बैंक अकाउंट आरोपी की पत्नी के नाम पर हैं। पत्नी की संलिप्तता की जांच की जा रही है।