 
        देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने उत्तरकाशी के थराली क्षेत्र में बादल फटने से आयी भीषण आपदा पर अफसोस जताया है। उन्होंने इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति गहरा दु:ख व मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- उत्तरकाशी के थराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। थराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों व मृतकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। भगवान, दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करती हूं।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- उत्तराखंड के थराली क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हृदय विदारक है। भगवान बदरी विशाल जी से इस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए एवं इस त्रासदी में लापता हुए लोगों को तलाशने में कोई कोताही ना बरती जाए।
ज्ञात हो कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। उत्तरकाशी के थराली गांव में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं इस भीषण त्रासदी में कईं लोग लापता हो गये हैं। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित थराली गांव में बादल फटने से पानी मलबे के साथ बहुत तेज़ी से पहाड़ों से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। हादसे में संपत्ति को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

 
         
         
        