
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को ‘नागपंचमी’ पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- सभी देशवासियों को नाग देवता की उपासना के पावन पर्व ‘नाग पंचमी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव लेकर आए, ऐसी कामना करती हूँ।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- ‘नाग पंचमी’ का यह पर्व सभी प्राणियों के प्रति कल्याण का भाव रखने वाली हमारी सनातन संस्कृति की उदारता एवं सभी जीवों व प्रकृति के मध्य आत्मीय संबंध का प्रतीक है। ये पर्व हमारी संस्कृति की उस महान परंपरा की पहचान है जिसमें समस्त जीव-जंतुओं के प्रति दया, करुणा, सम्मान व सह-अस्तित्व का भाव निहित है। भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा आप सभी पर अनवरत बनी रहे, यही प्रार्थना करती हूँ।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा- नाग पंचमी भारतीय संस्कृति का वह पर्व है जो प्रकृति, श्रद्धा और समर्पण का संदेश देता है। यह दिन केवल नागों की पूजा का ही नहीं बल्कि मानव और प्रकृति के बीच संतुलन और सहअस्तित्व की भावना का उत्सव भी है। आइए, इस अवसर पर सभी जीवों के प्रति करुणा, संरक्षण और सद्भावना का संकल्प लें।