
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ ही जागरूकता हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी देशवासियों को ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, इस खास अवसर पर हम सब मिलकर भावी पीढ़ियों के लिए वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने, अपने आस-पास सफाई रखने एवं धरती को हरी-भरी व सुंदर बनाने का संकल्प लें।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- हमारी पृथ्वी की सुरक्षा में संसाधनों के संरक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है। जल, वायु, मिट्टी, ऊर्जा, वनस्पति, खनिज, जीव-जंतु आदि सहित प्रकृति के कई घटकों को संरक्षित करके पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखा जा सकता है। ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ हम सभी को पृथ्वी के संरक्षण के लिए पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूक करता है। आइए, अधिक से अधिक पौधरोपण कर हम पृथ्वी को हरा-भरा और सुंदर बनाएं।