
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकपर्व “घी-त्यार” घी संक्रांति/घृत-संक्रांति/ओलगिया की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा- समस्त प्रदेशवासियों को “घी-त्यार” घी संक्रांति/घृत-संक्रांति/ओलगिया की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे लोकपर्व न केवल हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत के प्रतीक हैं, बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने वाली अमूल्य धरोहर भी हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का संचार करें।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि उत्तराखण्ड की लोक-संस्कृति और परम्पराओं का सीधा संबंध सदैव प्रकृति और कृषि से रहा है। हम उत्तराखंडी अपने इन लोकपर्वों के माध्यम से इस अनोखे रिश्ते को पीढ़ी दर पीढ़ी संजोते और अभिव्यक्त करते आए हैं।
उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा- आइए, अपने पहाड़ और उसकी संस्कृति का सम्मान करते हुए हर लोकपर्व को पूरे परिवार सहित हर्षोल्लास के साथ मनाएँ, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ भी इस धरोहर को गर्व के साथ सहेज सकें। भगवान सूर्य देव से कामना करती हूं कि आप सभी का जीवन सुख, समृद्धि और यश से परिपूर्ण हो।