
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान के क्रैश होने के बाद लोगों के भागते हुए वीडियो सामने आया है। एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग घबराहट में भागते हुए नजर आ रहे हैं।
घटना से डरे आग से बचकर भाग रहे लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां ये विमान हादसा हुआ है वहां कुछ दूर तक आग की लपटें उठ रही हैं। लोग इस घटना से डरे आग से बचकर भाग रहे हैं। विमान के उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद ही यह हादसा हुआ, जिससे आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। विमान के जमीन से टकराते ही धमाके की आवाज सुनी गई और धुएं का गुबार देखा गया।
सभी 230 यात्री और 12 क्रू मैंबर्स की मौत
बता दें कि ये भीषण विमान हादसा तब हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए टेक ऑफ हुई और कुछ ही देर में हादसे की शिकार हो गई। सभी 230 यात्री और 12 क्रू मैंबर्स की इस हादसे में मौत हो गई। बोइंग के इस ड्रीमलाइनर प्लेन में सवार 230 यात्रियों में 169 भारत के, 53 ब्रिटेन के, 7 पुर्तगाल के और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल था। इतना ही नहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस प्लेन में सवार थे।