 
        देहरादून। जनपद देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल के पदचिन्हों पर आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड के लौह पुरुष साबित हुए हैं। ये उद्गार सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन, गोरखाली सुधार सभा के तत्वाधान में आजादी के योद्धा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यहां आयोजित श्रद्धासुमन कार्यक्रम में शामिल दून की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिष्ठित लोगों के थे।
वक्ताओं का कहना था असंवेदनशील कार्यप्रणलियों, अव्यवस्थाओं व शोषण के शिकार पीड़ितों, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता कर बंसल ने राज्य की नौकरशाही के लिए मिसाल कायम की है।
इस अवसर पर पछवादून के समाजसेवी भारतीय सेना के जाबांज सिपाही, जनहितो के लिए अनवरत जनसंघर्ष कर अपनी ईमानदार, समर्पित, निर्भीक छवि अर्जित करने वाले समाजसेवी रघुनाथ सिंह नेगी को “उत्तराखंड के लौह पुरुष” सम्मान से नवाजते हुए समाजसेवी जसबीर सिंह रेनोत्रा द्वारा स्वयं निर्मित स्मृति चिह्न देकर, चौधरी ओमवीर सिंह द्वारा अभिनन्दन पत्र देते हुए अतिथियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में पद्यश्री कल्याण सिंह रावत, कैप्टन पदमसिंह थापा, कैप्टन वाई बी थापा, सतीश त्यागी, डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक, आशा नौटियाल, डॉ. दिनेश सक्सेना, सुशील भंडारी, आचार्य विपिन जोशी, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, नरेश चंद्र कुलाश्री, विनोद नौटियाल, डीके बोहरा, लै.कर्नल सीबी थापा, मुकेश नारायण शर्मा, गिरीश चंद्र भट्ट, चौ.ओमवीर सिंह, सुशील त्यागी, ब्रिगेडियर केजी बहल, उमेश्वर सिंह रावत, ठाकुर शेर सिंह, अवधेश शर्मा, पूजा सुब्बा, नवीन सडाना, मोहन सिंह खत्री, तारा चंद गुप्ता, दिनेश भंडारी, विशाल गुप्ता, डॉ. राकेश डंगवाल, मेजर एमएस रावत, अशोक बल्लभ शर्मा, आशा टम्टा, एडवोकेट प्रियंका रानी, विजय शर्मा, परवीन शर्मा, अशोक बल्लभ शर्मा आदि उपस्थित थे।

 
         
         
        