
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने मराठा साम्राज्य के महान सेनापति, अपराजेय योद्धा एवं अद्वितीय रणनीतिकार पेशवा बालाजी बाजीराव जी प्रथम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान सेनानायक, अपराजय योद्धा, मराठा साम्राज्य के महान सेनापति एवं अद्वितीय योद्धा व रणनीतिकार पेशवा बाजीराव जी प्रथम की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान सेनानायक एवं अपराजय योद्धा पेशवा बाजीराव जी प्रथम ने अपने साहस, सैन्य कौशल और दूरदर्शी नेतृत्व से भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय रचा। मातृभूमि की रक्षा, गौरवशाली इतिहास और स्वाभिमान के प्रति आपका अद्भुत समर्पण अनंतकाल तक राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरणादायक रहेगा।