
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेशभर में अतिवृष्टि के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर दुःख जताया है। उन्होंने भारी बारिश के मद्देनजर सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है और ये सिलसिला फ़िलहाल थमता नज़र नहीं आ रहा है। प्रदेशभर में मौसम फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 13 और 14 अगस्त को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 15 अगस्त को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम बिगड़ा रहेगा।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारी बरसात के कारण इन दिनों जहां पहाड़ों में बाढ़, भूस्खलन और सड़कों के टूटने की घटनाएं हो रही हैं तो वहीं प्रदेश में जगह-जगह नदियों व नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। आलम ये हैं कि सड़कों पर भी पानी बहता हुआ नजर आ रहा है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। ऐसे में नदी-नालों के उफान पर आने के साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की भी आशंका है। उन्होंने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाएं और आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें। भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहर जाएं और बेवज़ह जोखिम ना उठाएं।
जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार से माँग करते हुए कहा कि प्रदेश में उत्तरकाशी के धराली समेत जहां भी प्राकृतिक आपदाएं आई हैं, वहाँ के पीड़ितों को हर तरह से राहत मुहैया करवाई जाए। आपदा प्रभावित लोगों के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाए। वहीं सभी आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा देकर उनके पुनर्वास की तत्काल व्यवस्था की जाए।