
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं माँ भारती के अमर सपूत रामचंद्र पांडुरंग टोपे (तात्या टोपे) जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- माँ भारती के वीर सपूत, 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक, वीर योद्धा रामचंद्र पांडुरंग टोपे (तात्या टोपे) जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन!
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अपने अद्वितीय रण कौशल से अंग्रेजों को धूल चटाने वाले वीर तात्या टोपे जी का सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। आपके साहस और बलिदान की गौरवगाथा सदैव देश की भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।