
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने देवभूमि में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों की वजह से आम जनता दहशत में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से ही राज्य में क्राइम ग्राफ में इज़ाफ़ा हो रहा है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आ रहे शातिर अपराधी यहाँ आसानी से बड़े अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और वारदात के बाद फ़रार होने में भी सफल हो रहे हैं। बीते कुछ ही दिनों में राजधानी देहरादून और हरिद्वार जनपद समेत उत्तराखंड में हुई कईं आपराधिक वारदातों की वजह से यहाँ की जनता दहशत में है। वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
भावना पांडे ने कहा कि पर्यटन सीज़न में उत्तराखंड आने वाले सैलानियों में कईं अपराधी क़िस्म के लोग भी यहाँ आकर हुड़दंग मचा रहे हैं और महिलाओं से अभद्रता व स्थानीय निवासियों से मारपीट कर रहे हैं। हाल ही में ऐसी क़ई घटनाएं सामने आई हैं। उत्तराखंड की महिलाएं और स्थानीय लोग आज अपनेआप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराधियों को किसी का ख़ौफ़ नहीं, ये उत्तराखंड में आकर सरेआम गुनाह कर रहे हैं मगर कोई रोकने वाला नहीं है। वहीं राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराधों के विरुद्ध कोई ठोस योजना नहीं बना पाई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे अपराध पनप रहा है किंतु पुलिस कोई एक्शन लेने से कतराती है। वहीं प्रदेश में बढ़ रहे अपराधियों व माफियाराज को रोकने के लिए सरकार कोई कदम उठाना नहीं चाहती। ये सरकार की लापरवाही का ही परिणाम है कि आज देवभूमि उत्तराखंड की शांति भंग हो चुकी है और यहां के निवासी दहशत के साये में जीने को विवश हैं।