देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, आर्य समाज के संस्थापक, महान समाज सुधारक और राष्ट्र चिंतक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती ने शिक्षा को संस्कार और आधुनिकता का संतुलित सेतु बनाया। आपकी शिक्षाएं समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास पर प्रहार कर समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करती हैं। राष्ट्र व समाज के नवजागरण के लिए आपने जो दीप प्रज्ज्वलित किया है, वह सर्वदा हम सबका मार्गदर्शन करता रहेगा। आपका जीवन समाज सुधार, वेदज्ञान और भारतीय संस्कृति के पुनर्स्थापना का प्रतीक है, जो हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
