
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद मंगल पांडे जी के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक, प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 में अंग्रेजी हुकूमत को भारत छोड़ने की चुनौती देकर देशभर में आजादी की अलख जगाने वाले, महान क्रांतिकारी मंगल पांडेय जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बगावत की चिंगारी भड़काने वाले बैरकपुर रेजीमेंट के सिपाही मंगल पांडेय को आज के ही दिन फांसी दी गई थी। देश को आजाद कराने का पहला श्रेय मंगल पांडेय को ही है। उनकी आजादी की चिंगारी भर ने ब्रिटिश हुकूमत को इतना डरा दिया कि निश्चित तारीख से दस दिन पहले ही 8 अप्रैल 1857 को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर जेल में उन्हें फांसी दे दी गई।