
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने देवभूमि उत्तराखंड में हो रहे घोटालों एवं प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार को लेकर रोष प्रकट किया। उन्होंने प्रदेश की इस हालत के लिए भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश की भोलीभाली जनता को झूठे ख्वाब दिखाकर बीजेपी ने फिर सत्ता हासिल की लेकिन कुछ समय बाद ही हकीकत सामने आने लगी। बीजेपी के दोबारा सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक यहां कई घोटाले उजागर हो चुके हैं। वहीं सरकार के मुखिया और उनके मंत्री अभी भी खुद को दूध का धुला ही साबित करने पर तुले हैं।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि ये बड़े ही दुःख की बात है कि देवभूमि उत्तराखंड आज भ्रष्टाचार और घोटालों की प्रयोगशाला बन चुकी है। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में यहाँ एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। खुद को ‘धाकड़’ बताने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी असल में इन सभी घोटालों के मुखिया बन चुके हैं। ईमानदारों की सरकार का नारा देकर सत्ता में आने वाली भाजपा की ये सरकार वास्तव में घोटालेबाज़ों का संरक्षण कर रही है। प्रदेश में रोजाना उजागर हो रहे घोटाले कईं सवालों को जन्म दे रहे हैं, आखिर इनका जवाब कौन देगा।
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि आज प्रदेश में हर तरफ बस भ्रष्टाचार ही नज़र आ रहा है। उत्तराखंड की जनता जानना चाहती है कि धामी जी, कब तक इन भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे? आखिर कब होगी जवाबदेही? उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार बन चुकी है। अभी ना जाने कितने और घोटालों का खुलासा होना बाकि है। क्या इसीलिए हमने अलग राज्य बनाया था कि यहाँ भ्रष्ट नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों का राज हो। उत्तराखंड आज जवाब मांगता है कि आखिर इन भ्रष्टाचारियों पर कब तक रहम किया जाएगा?